बेलन टाइन डे या वेलेंटाइन डे- एक व्यंग - Belantines Day Ya Valentines Day-Ek Vyang😍

     


बेलन टाइन डे या वेलेंटाइन डे - एक व्यंग 😍

बहुत दिनों से एक ख्याल आ रहा है
दिल में एक सवाल आ रहा है
सुनो जी वेलेंटाइन डे आ रहा है
इसे हम कैसे मना रहे है
इस दिन हम कहाँ जा रहे है
मेरे अनुसार वेलेंटाइन डे
एक दिवस, प्यार का
बाकी दिन तकरार का है
वेलेंटाइन डे मनाने में पत्नियां, 
अविवाहित लड़कियों से भी 
चार कदम आगे है
पति के सामने रख देती
अपनी ढेर सारी मांगे है
सुनो जी वेलेंटाइन डे 
आ रहा है, इस बार
किस होटल में ले जाओगे
गिफ्ट में क्या दिलवाओगे
इस बार तो चुनिंदा 
होटल में ले जाना
पिछली बार की तरह
सहेलियों के बीच 
ना शर्मिंदा करवाना
ये भी हमारा स्टेटस पॉइंट होता है
इसमे सोशल जॉइंट होता है
इस बार तो प्लीज् फाइव स्टार
होटल से कम में मत ले जाना
और हाँ गिफ़्ट में दो तोले की 
मोटी चैन घड़ाना
सब कुछ पहले से 
तय कर लेती है
पति के वॉलेट को 
अपने विचार से 
क्षय कर देती है
दिल में ये कुछ
अरमान सजा के रखती है
पति को वेलेंटाइन डे पर
भगवान बना के रखती है
कुछ पति इस दिन को
यदि भूल जाते है तो
भागवानो के मुँह 
गुस्से से फूल जाते है
गड़बड़ हो जाए पति देव से
तो ये तूफान मचा के रखती है
इस दिन के लिए 
साल भर का गुस्सा 
बचा के रखती है
पूरा खर्चा कराके रहती है
बेचारा, गम का मारा
पैसा कर देता वेस्ट है
सोच लेता किया 
रुपया कहीं इन्वेस्ट है
साल भर की चिक-चिक 
नोकझोक से तो बेस्ट है
जो बच जाते पत्नी के जोर से
मेरे विचार से कमजोर 
उनकी पत्नियों की डोर है
या तो वे कटी पतंग है या
पतंग का मंजा कहीं और है
चलो दोस्तों ये तो केवल
एक व्यंग और हँसी है
महिलाओं में अभी
भारतीयता रची-बसी है
वे अपने काम-काज और
घर-परिवार में खुश है
वेलेंटाइन डे में केवल
फैमिली डिनर करके
औपचारिकता निभाने में
कर लेती एक दूसरे को विश है
किसी भी विदेशी पर्व को
केवल विरोध स्वरूप न ठुकराए
उसकी अच्छाइयों को
भारतीयता की चाशनी में 
लपेट कर उसे अपना बनाए
अपनी संस्कृति की ज्योत जलाएं
हिंदुस्तानी वर्जन का वेलेंटाइन डे मनाएँ।

Happy Valentine's💕 Day

  

                           - सौरभ गोस्वामी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.