वेलेटाइन्स डे आ गया है - Velentines Day Aa Gaya Hai


वेलेटाइन्स डे आ गया है - Velentines Day Aa Gaya Hai

   💕🎆🎇💕
वेलेटाइन्स डे आ गया है - Velentines Day Aa Gaya Hai

वेलेटाइन्स 💕 डे आ गया है 


सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर
मैसेज का भूचाल आ रहा है
सब अपने ढंग से
प्यार कर रहे है
मैसेज देकर 
इजहार कर रहे हैं
पूरा सोशल मीडिया
प्यार के रंग में छा गया है
लगता है वेलेटाइन्स डे आ गया है
यानी एक दिवस, प्यार का
बाकी दिन तकरार का
प्यार का दिन नही होता
जिस दिन प्यार ना हो
ऐसा कोई दिन नही होता
हमारी संस्कृति तो विशाल है
यहां प्यार के लिए तो
जीवन भर, सात जन्म
कई करोड़ो साल है
फिर उसे क्यूँ
एक दिन में बाँट रहे हो
एक टाइम फ्रेम में
किस लिए बांध रहे हो
यहाँ तो पहले से ही
प्यार का रिवाज है
भारत की संस्कृति
इसे मनाती अपने
ढंग से ख़ास है
भाई- बहन का प्यार
रक्षा बंधन का त्यौहार
प्रभु राम से प्यार
दीपावली उपहार
प्यार के रंगों की धारा
होली मिलन समारोह हमारा
यहाँ तो हर प्यार के लिए
अलग-अलग त्यौहार है
हर सिक्के के दो
पहलू होते है फिर
क्यूँ वेलेंटाइन को
एक हिस्से में बांट रहे हो
इस दिन केवल
प्रियतम को ही क्यों
छाँट कर फूल बाँट रहे हो
प्यार को बीस रुपये का गुलाब
सौ रुपये का कार्ड, दो सौ रुपये की
चॉकलेट में क्यों जता रहे हो
प्यार कोई प्रोडक्ट नहीं
प्रतीकों में क्यों बता रहे हो
प्यार गलियों, बाजारों में नही मिलता
प्यार का फूल केवल एक से
हजारों से नही खिलता
प्यार कोई इवेंट नहीं
ना ही ये कोई इन्वेस्टमेंट है
प्यार केवल पाने का नाम नही
प्यार का दूसरा नाम ही
त्याग, बलिदान और एडजस्टमेंट है
प्यार आत्मा की शुद्धि है 
वो हरता नहीं किसी की बुद्धि है 
सच्चा प्यार तो होता
सब से परे है
अपनी संस्कृति में
लाखो उदाहरण भरे पड़े है
एक माँ का प्यार
उस दिन से शुरू हो जाता है
जिस दिन उसका बच्चा
गर्भ में आ जाता है
एक पिता का वेलेंटाइन
उसका बच्चा है
जिस पर करता
वो निस्वार्थ खर्चा है
एक संतान से किस हद तक
प्यार किया जा सकता है
ये इजहार किये बिना रह जाता है
अपने नन्हे वेलेंटाइन के खातिर
एक बाप सब कुछ सह जाता है
प्रताप, शिवाजी जैसे
सभी वीरों का वेलेंटाइन
उनकी भूमि थी
उसकी रक्षा की खातिर
हँसते हुए प्राणों की बलि चूमी थी
भगत, सुखदेव, राजगुरु भी
अपने वेलेंटाइन की खातिर
अंग्रेजों से लेते लोहा
खुद को फाँसी के
तख्ते पर झुला गए
अपनी माँ, धरती का
सीना गर्व से फुला गए
हमारे वीर फौजी, सिपाहियों का
अमिट प्यार अपना देश है
अपनी मिट्टी की खातिर ही
पहने वर्दी का वेश है
किसान का भी पहला प्यार
खेतो को बोना है
उसकी मेहनत से ही
मिट्टी उगलती सोना है
खुद का परिवार भी
भूखा ना रहे, और किसी को
ना भूखे सोने देना है
एक औरत के लिए प्यार
उसका पति और परिवार है
ये तो निस्वार्थ प्रेम के
कुछ उद्धरण है
प्रेम की खातिर तो
संसार मे होता
प्रभु का अवतरण है
बेशक प्रेम करे पर
प्रेम का प्रदर्शन नही
प्यार, प्रदर्शन की
चीज़ नही है
प्यार तो एक अहसास है
जो बनाता इसे
और भी ख़ास है
किसी भी डे को
व्यक्तिविशेष में न बांटे
सभी लोग आपस में प्यार करे
मिल कर सभी केक काटें
मेरा गुरेज़ सिर्फ इतना ही है
प्यार तो आत्मा से किया जाता है
अंतर्मन से इसका केवल दर्शन करें
वेलेंटाइन डे जरूर मनाएं पर
एक गुलाब, दो मिनट का मौन 
पुलवामा के शहीदों की 
तस्वीर पर नजर कर लो 
देश के खातिर बलिदान हुए
जरा याद उन्हें भी कर लो
मेरे ये व्यक्तिगत विचार हैं
ये ना किसी का प्रचार है
मेरी बातों को न दिल से लगाएं
सब अपने-अपने हिसाब से
वेलेटाइन्स डे
 💕 मनाएँ ।


        हैप्पी वेलेटाइन्स डे 

    Happy Valentine's💕 Day


                                                        - सौरभ गोस्वामी 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.