पिता भाग्यविधाता है - Pita Bhagyavidhata Hai
पिता भाग्यविधाता है
पिता परिवार कीमुख्य कड़ी है
जिसके हाथ में
घर की कमान रूपी
छड़ी है, लेकिन
पिता, नारियल सा होता है
ऊपर से दिखता शख्त
दिल मोम होता है
इसके गुस्से में प्यार
माँ जैसा दुलार होता है
ये सब मन में रखते
किसी को बताते नहीं है
ऊपर से सख्त रहते
किसी को जताते नहीं है
पिता की दौलत के आगे
कुबेर का ख़जाना भी खाली है
पिता की सरपरस्ती में
सदा खुशहाली है
पिता हमारे वजूद की
पहचान होता है
घर का मुखिया
घर की शान होता है
संस्कार के फूल बेशक
माँ से खिलते है
लेकिन जीवन के गुर
पिता से मिलते हैं
कठिनाईयों को कभी
धारते नहीं देखा
मेने पिता को कभी
हारते हुए नहीं देखा
बचपन में पिता से
डर ही सही लेकिन
पिता साथ तो
किसी का डर नहीं
पिता के साथ से
बच्चे राजा भोज है
हर दिन होली
हर दिन दिवाली
निष्फ़िक्रे, खूब मौज है
पिता के सपनों की होली से
बच्चो की दिवाली होती है
एक आदर्श पिता की
यही निशानी होती है
पिता अपना आज
क़ुर्बान करके
बच्चो का कल
संवारता है
मुश्किलों से निकाल
असंभव को संभव कर
बच्चो को निखारता है
पिता है वो साहब
कहाँ हार मानता है
बोझ कितना भी हो
वो शिकायत नहीं करता
कन्धा, पिता का साहब
लोहे सी ताकत रखता
पिता से हिम्मत
पिता ही सहारा है
संघर्ष से लड़ कर
संघर्ष भी उनसे हारा है
होंगे हजारों कई
दम भरने वाले
रखने वाले प्रीत
लेकिन, एक पिता ही
हो सकता है सच्चा मीत
उनके साथ ही जीत है
बेशक पिता के पास
कुबेर का ख़जाना
नहीं होता फिर भी
पिता से अमीर
कोई नहीं होता
खाली जेब में भी वो
राजा होता है
बच्चो की हर
फ़रमाइश को उसने
नवाज़ा होता है
मनुष्य अमीर गरीब
हो सकता है
पिता कभी गरीब
नहीं हो सकता
क्योंकि वो
जो ज्ञान रखता है
अपने अनुभव से
उसे परखता है
जो जीवन की बातें
पिता से सीखी है
उसके आगे दुनिया की
हर जागीर फीकी है
पिता जैसा सुपरमैन
कहीं नहीं मिलता
जादूगर है वो
बच्चों के सपनों में
जान डाले बिना
उन्हें चैन नहीं मिलता
खुद के सपने छोड़ देता
बच्चो, परिवार के खातिर
पिता से बढ़कर कोई
ख़ुदा नहीं होता
अपने से बढ़कर जो
बच्चों की तरक्की चाहता
ये गुण सिर्फ और सिर्फ
एक पिता में आता
पिता जैसी सोच
पिता बन के आती है
जब तक ज़िन्दगी
आधी निकल जाती है
बड़े खुशनसीब है वो
जिनके सर पर
मात-पिता का सायाँ हैं
निश्चय ही वो ऊपर से
बड़े भाग लिखा के आया है
सेवा लगो, सजदा करो
ये सर्वसुख प्रदाता हैं
बच्चो के भाग्यविधाता हैं।
- सौरभ गोस्वामी
Post a Comment