Tu Ek Yuva Hai - तू एक युवा है
Tu Ek Yuva Hai - तू एक युवा है
न तू धुआँ है
रगो में नया खून
दिल में भरपूर जोश
तू एक युवा है
उठो, जागो, मत रूको
मत थको, मत झुको
जब तक मंजिल
मिल न जाए।
आँखों में अंगारे
दिल में जोश भर
दहाड़ो ऐसे की
दुश्मन के दिल
हिल जाएँ।
युवा होने का
अलग ही नशा है
जोश से भरपूर
नए साज-तार ज्यों
अंग-अंग कसा है।
समय भी यही है
सावधानी रखने का
नहीं तो इसी उम्र में
लक्ष्य से भटक
हर कोई फँसा है।
कोई जो, मन,
बुद्धि और शरीर से
तुम्हे क्षीण कर
गलत दिशा में मोड़े
तत्क्षण बात
संगीन समझ
उसका साथ छोड़े।
प्यार, परिवर्तन
लाता बेशक़,
निर्भर करता
प्यार कैसा है
लक्ष्य पाने में
बने वो सारथी
नहीं तो इसी उम्र में
लक्ष्य से भटक
हर कोई फँसा है।
कोई जो, मन,
बुद्धि और शरीर से
तुम्हे क्षीण कर
गलत दिशा में मोड़े
तत्क्षण बात
संगीन समझ
उसका साथ छोड़े।
प्यार, परिवर्तन
लाता बेशक़,
निर्भर करता
प्यार कैसा है
लक्ष्य पाने में
बने वो सारथी
श्री कृष्ण जैसा
या लक्ष्य उसका
टाइम पास, पैसा है।
जोश के साथ
होश भी होना चाहिये
केवल और केवल
लक्ष्य की चाशनी में डूब
मदहोश होना चाहिये
या लक्ष्य उसका
टाइम पास, पैसा है।
जोश के साथ
होश भी होना चाहिये
केवल और केवल
लक्ष्य की चाशनी में डूब
मदहोश होना चाहिये
मेहनत के धनुष में
धैर्य की प्रत्यंचा चढ़ा
तैयारी के तरकश से
लक्ष्य भेदी बाण चला
दुनियाँ को दिखा दे
मेहनत का जलवा
डर के आगे जीत नहीं
जिद के आगे जीत है
जो जिद के साथ
कठिनाइयों से
जो जिद के साथ
कठिनाइयों से
लड़ गया
वो दुनियां में
बड़े काम कर गया
अपने घर, देश का
नाम रोशन कर गया
वो दुनियां में
बड़े काम कर गया
अपने घर, देश का
नाम रोशन कर गया
और जिसका ज़मीर
मर गया, वो
लक्ष्य से भटक
मुश्किलों से
मुश्किलों से
डर गया,
कहीं का
ना रहा,
जीवन उसका
ठहर गया।
युवाओ की तो
बात ही अलग है
दिल में है ज़ुनून
जज़्बात अलग है
देश को बदलने का
रखते हुनर है
प्रभु हनुमान जैसी ताकत
ये श्री राम सेना के वानर है
जिस देश का युवा
राष्ट्रनिर्माण में
भागीदार होता है
वो देश, सभी देशों का
जागीरदार होता है
युवा, देश का भविष्य
आज और कल है
समृद्ध देश की
असली पूंजी
अक्षुण, सबल है।
राष्ट्रनिर्माण में
भागीदार होता है
वो देश, सभी देशों का
जागीरदार होता है
युवा, देश का भविष्य
आज और कल है
समृद्ध देश की
असली पूंजी
अक्षुण, सबल है।
- सौरभ गोस्वामी
Post a Comment