14 September Arthat Hindi Divas- 14 सितंबर अर्थात हिन्दी दिवस
14 September Arthat Hindi Divas-14 सितंबर अर्थात हिन्दी दिवस
हिन्दू, हिन्दी, हिन्दुस्तान
इन से ही अपनी पहचान
हिन्दी का बढ़े और मान
पूरी दुनियाँ में हो गुणगान
भाषा है ये मिठास भरी
घुला इसमे अमृत है
शब्दकोश से समृद्ध
भाषा बहुत ही वृद्ध है
शुद्ध, सबल, सरल है
धाराप्रवाह बहती वैतरणी सी
स्वच्छ, निर्मल, तरल है
इसमें कई शब्दों का एक शब्द है
एक शब्द के अर्थ कई
हर रिश्तों को इसमें पहचाना जाता
एक दम ठीक, बिल्कुल सही
ये मातृ भाषा है अपनी
इसे केवल एक दिन का मान ना दें
वर्ष भर अपनाकर
अपनी भाषा को सम्मान दें
कोशिश अपनी ऐसी हो
अध्ययन, रोज़गार,
राज-काज में भी भरपूर
इसको जगह मिल सके
ज्यादात्तर है हिंदीभाषी
मुरझाए चेहरे उनके भी खिल सकें।
प्रतिभा की कमी नही
केवल भाषा आड़े आती
योग्यता होने पर भी
नौकरी नही मिल पाती
देश में अपने प्रमुख भाषा
हिंदी होनी चाहिये
भारत के भाल पर हिंदी
चमकती बिंदी होनी चाहिए
- सौरभ गोस्वामी
Post a Comment