दिल्ली क्या केवल आप की है ! - Dilli Kya Kewal aap ki hai!
दिल्ली क्या केवल आप की है !
नहीं होगा
ईलाज गैरों का
बात और नियत
साफ की है
दिल्ली आप की है!
नीयत साँप सी है
किस हक़ से है
ये ऐलान
लोग चकित
और परेशान
दिल्ली में लगा है
सभी का खून पसीना
दिल्ली क्या
केवल आप की ही है!
ये कैसा बवाल है
प्राइवेट में भी नहीं
सरकारी में
न कोई सवाल है
दिल्ली तो दिलदार
उदार है, फिर
बाहर के
लोगों के लिए,
बंद क्यों द्वार है
आप तो
ईलाज ले आए
बाहर से
अब उन लोगों को
तो निकालो
कोरोना के
इस जहर से
जो जूझ रहे है
लड़ रहे हैं
इस कहर से
उनके लिए
दिल्ली की क्यों
द्वार- बंदी है
इस फैसले में
कौन सी
अक्लमंदी है
कोरोना के खिलाफ
ये कैसी
रणनीति है
या केवल
और केवल
गन्दी राजनीती है
परेशान जनता
लोग तंग है
क्या राज्य और
केंद्र की जंग है?
लोगों की फरियाद
दुआओं का
असर है
ली एल.जी. ने
इसकी खबर है
मामला अब जाके
थोड़ा सलटा है
जब एल.जी. ने
आदेश पलटा है
अब ख़त्म हुआ कन्फ्यूजन
ईलाज लाभ ले पाएगा
बाहर का भी जन-जन
-- सौरभ गोस्वामी
Post a Comment