बीकानेर नाम ही काफी है - Bikaner Naam Hi Kafi Hai
और माफ़ी है
सादा जीवन, उच्च विचार
सच्चे लोग, न झूठा प्रचार
जहाँ जीवंत है हर संस्कार
बीकानेर का दिल दिलदार है
सादा जीवन, उच्च विचार
सच्चे लोग, न झूठा प्रचार
जहाँ जीवंत है हर संस्कार
बीकानेर का दिल दिलदार है
लोगों में भाईचारा सदाबहार है
पाटों में बसती, जगती रातें हैं,
सावों में सजती
पाटों में बसती, जगती रातें हैं,
सावों में सजती
सैंकड़ो बारातें है
बोली में रसगुल्लों सी
बोली में रसगुल्लों सी
मिठास है,
मस्तमौला हैं
मस्तमौला हैं
दूसरो से
न कोई आस है
रबडी के लच्छे है
रबडी के लच्छे है
बातों के गुच्छे है
मेरे शहर के लोग
मेरे शहर के लोग
कुछ ख़ास है
कमाई कम, संतोषी मन
जीवन खुशहाल है
छोटे-छोटे सपने है,
पराये भी लगते
कमाई कम, संतोषी मन
जीवन खुशहाल है
छोटे-छोटे सपने है,
पराये भी लगते
अपने है
यही बातें बीकानेर को
यही बातें बीकानेर को
बनाती है हट के
सब वासिंदे
सब वासिंदे
मिल कर रहते,
न अलग -थलग
न अलग -थलग
न बँटके
यही बीकानेर की
यही बीकानेर की
रीत है,
यहाँ दाऊजी
यहाँ दाऊजी
मेरे देवता है तो
नौगजा से भी
नौगजा से भी
मेरी प्रीत है
धरोहर लाल,जूना गढ़
धरोहर लाल,जूना गढ़
कोटगेट है
यहाँ बैठे रक्षक
यहाँ बैठे रक्षक
नगर सेठ है,
मंदिर - मंदिर मूरत इनकी
घट - घट वासी है
यहीं धर्मनगरी
मंदिर - मंदिर मूरत इनकी
घट - घट वासी है
यहीं धर्मनगरी
यही छोटीकाशी है
बाबा पूनरासर करते
बाबा पूनरासर करते
सबका काज है
माता करणी ने बचाई
माता करणी ने बचाई
हमेशा ही लाज है
कोंडाणा, सियाणा भेरू भी
कोंडाणा, सियाणा भेरू भी
खूब सच्चे है
समय - समय पर देते
भक्तो को परचे है
सुजानदेसर बाबा भी
सुजानदेसर बाबा भी
नीले घोड़े पर असवार हैं
ना कोई रोग छोड़ते
ना कोई रोग छोड़ते
लाते खुशियों की बयार हैं
बीकानेर सा कोई और नहीं,
यहीं मेरा घर
बीकानेर सा कोई और नहीं,
यहीं मेरा घर
यही मेरा संसार है
बीकानेर नाम ही काफी है
जहाँ दिलो में करुणा
बीकानेर नाम ही काफी है
जहाँ दिलो में करुणा
और माफ़ी है
- सौरभ गोस्वामी
- सौरभ गोस्वामी
Post a Comment