बीकानेर नाम ही काफी है - Bikaner Naam Hi Kafi Hai



बीकानेर नाम ही काफी है Bikaner Naam Hi Kafi Hai


बीकानेर नाम ही काफी है


बीकानेर, नाम ही काफी है
जहाँ दिलों में करुणा 
और माफ़ी है
सादा जीवन, उच्च विचार
सच्चे लोग, न झूठा प्रचार
जहाँ जीवंत है हर संस्कार
बीकानेर का दिल दिलदार है
लोगों में भाईचारा सदाबहार है
पाटों में बसती, जगती रातें हैं, 
सावों में सजती 
सैंकड़ो बारातें है
बोली में रसगुल्लों सी 
मिठास है, 
मस्तमौला हैं
दूसरो से 
न कोई आस है  
रबडी के लच्छे है
बातों के गुच्छे है 
मेरे शहर के लोग 
कुछ ख़ास है 
कमाई कम, संतोषी मन 
जीवन  खुशहाल है 
छोटे-छोटे सपने है, 
पराये भी लगते
अपने है 
यही बातें बीकानेर को 
बनाती है हट के
सब वासिंदे 
मिल कर रहते,
न अलग -थलग
न बँटके
यही बीकानेर की 
रीत है,
यहाँ दाऊजी 
मेरे देवता है तो
नौगजा से भी 
मेरी  प्रीत है
धरोहर लाल,जूना गढ़
कोटगेट है
यहाँ  बैठे रक्षक
नगर सेठ है,
मंदिर - मंदिर मूरत इनकी 
घट - घट  वासी है
यहीं धर्मनगरी
यही छोटीकाशी है
बाबा पूनरासर करते 
सबका काज है
माता करणी ने बचाई 
हमेशा ही लाज है
कोंडाणा, सियाणा 
भेरू भी 
खूब सच्चे है
समय - समय पर देते 
भक्तो को परचे है
सुजानदेसर बाबा भी 
नीले घोड़े पर असवार हैं
ना कोई रोग छोड़ते
लाते खुशियों की बयार हैं
बीकानेर सा कोई और नहीं, 
यहीं मेरा घर
यही मेरा  संसार है 
बीकानेर नाम ही काफी है 
जहाँ दिलो में करुणा 
और माफ़ी है 
              
                       - सौरभ गोस्वामी 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.