वेलकम न्यू ईयर - 2023 Welcome New Year-2023
वेलकम न्यू ईयर - 2023
नए साल की जय हो
नव वर्ष मंगलमय हो
काम बने सबके, जो जरुरी हों
इच्छा किसी की ना अधूरी हो
साल नए में कामना पूरी हों
केवल आशा की किरण ना रहे
सबके पास सुनेला हिरण रहे
साल तेईस में पूरी विश हो जाएं
नया साल सौगात ऐसी लाये
जन -जन को ख़ुशी मिले
मुरझाये चेहरे खिल पाएं
हर साल हम यही कामना करते
कुछ अच्छा हो संभावना रखते
नया साल तू अच्छा रह जाना
हमको कुछ ऐसा दे जाना
खुशियाँ सबको अपार देकर,
सारे ग़म लेके बह जाना
बाइस से भी की थी फ़रमाइश
कुछ याद रहा, कुछ भूल गया
तू भी गजनी बन ना फूल जाना
अपनी सजनी(सबको)को न भूल जाना
दे-दे कुछ ऐसा इस बार हमें
कभी ना भूल पाएं यार तुम्हे
सबका नया साल मज़ेदार रहे
इसे सब यादगार बहुत कहे
बाइस से अब ना कोई गिला रहा
उसने भी अच्छा ही सिला दिया
खट्टी-मीठी यादें दिला, जा रहा है
अच्छी बातें सिखा, जा रहा है
साल-आखरी रात उसे याद करेंगे
जो दिया, उसका धन्यवाद करेंगे
सर्द भरी आखिरी रात, धुंध में
यह वर्ष चैन से सोने वाला है
तेईस का चमकता सूरज अब
जल्द ही उदय होने वाला है
वादा करते, इस साल सपनेमेहनत से साकार करेंगे
नए साल का गर्मजोशी से
स्वागत, सत्कार करेंगे
पलक पावड़े बिछा कर
हम स्वागत को है तैयार
नया साल आ रहा है
हम स्वागत को है तैयार
नया साल आ रहा है
सज-धज, घोड़ी पर सवार
मन मे उमंग, उल्लास रखेंगे
नाचेंगे, गाएंगे,पार्टी संग ख़ास करेंगे
मन मे उमंग, उल्लास रखेंगे
नाचेंगे, गाएंगे,पार्टी संग ख़ास करेंगे
विश्व स्वागत करेगा पूरी बाँह फैलाये
सबको दे देना खुशियाँ, चाहे-अनचाहे
नये साल खुशियों की कीमत ज्यादा
दुख-दर्द की कम रहे लागत
इस आशा से हम सब
नये साल का करें स्वागत
नये साल की जय हो
नववर्ष मंगलमय हों।
सुस्वागतम नया साल 2023
बाय-बाय 2022, हाय 2023
नमस्कारं 2022, वेल्कम 2023
- सौरभ गोस्वामी
Post a Comment