कौन होता है दोस्त सच्चा Kaun Hota Hai Dost Sachcha

सच्चा दोस्त कौन होता है, सच्चे मित्र की विशेषताएं, कौन हैं सच्चे और कौन हैं अच्छे दोस्त, ऐसे पहचानें  सच्चा दोस्त कौन होता है, सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करे, एक सच्चा दोस्त कौन होता है कैसे तय करें, कि आप का दोस्त एक सच्चा दोस्त है

कौन होता है दोस्त सच्चा


कौन होता है दोस्त सच्चा?
कौन होता है दोस्त सच्चा?
जो न हो कानों का कच्चा
कोई भी भड़काए यदि उसको
अनसुनी कर दे बन के बच्चा
वो होता है दोस्त सच्चा।
जिसे दोस्ती का एहसास हो
दोस्त के लिए वो ख़ास हो
जो हो बातों का सच्चा
न देकर जाए कोई धोखा
दोस्त को न दे जाए गच्चा
वो होता है दोस्त सच्चा।
जो हो समझदार, वफ़ादार
दग़ा देकर न निकले गद्दार
जरुरत के वक्त वो काम आये
न की केवल ऐशोआराम फरमाए
जो केवल बातों से न भरमाये
दोस्त के बल पर ना मजे उड़ाए
मझदार मे नौका, मांझी बन 
जो डूबने से ले बचा
वो होता है दोस्त सच्चा।
भाई जैसा यार हो
अपनों जैसा प्यार हो
ना खून का रिश्ता हो फिर भी
सगे से भी सगा हो
जिसने कभी ठगा न हो
जिस से कर सकते हो
अपने मन की सभी चर्चा
वो होता है दोस्त सच्चा।
दोस्ती में सम्मान हो
एक दिल एक जान हो
गलत बात पर वो टोके-रोके
पीठ पीछे न कोई खंजर भोंके
पास हो जिसके सुन्दर मन
ज्यों हीरे सा चमकीला कंचा 
जो यारी को रखता है बचा
वो होता है दोस्त सच्चा।
भाई हो वो, यार हो
हर मुश्किल में तैयार हो
हर गाली में साथ दे
हर ताली में भी हाथ दे
जो उदासी में भी ले नचा
वो होता है दोस्त सच्चा।
बिन इंजन गाड़ी नहीं चलती
एक हाथ से ताली नहीं बजती
एक-दूजे के लिए यही भावना हो
तभी दोस्ती की संभावना हो 
दोस्ती के लिए जो त्याग करे 
न हो दिल का कच्चा
वो होता है दोस्त सच्चा।
वो होता है दोस्त सच्चा।

 

                                      - सौरभ गोस्वामी



    

     

     

   

 

     

     

     

 

 

     

     

 


 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.