शहर बीकाणा -Shahar Bikana
शहर बीकाणा
माँ करणी मेहर
बीकानेर शहर
राठौड़ ठिकाना
राव बीका बीकाणा
राठौड़ ठिकाना
राव बीका बीकाणा
खीचड़ा, इमलाणा
बड़ी, कात्ता
तीज, आखाबीज,
मौसम मदमाता
ऊँट गाड़ी
बड़ी, कात्ता
तीज, आखाबीज,
मौसम मदमाता
ऊँट गाड़ी
लहरिया साड़ी
आधुनिक भागीरथी
श्री श्री गंगा महारथी
आधुनिक भागीरथी
श्री श्री गंगा महारथी
पाँच दरवाजे
आठ बारी
इनमे ही है
रौनक सारी
सुबह का नाश्ता
समोसा, कचौड़ी
दूध, जलेबी खस्ता
रोशन इन्ही से
हर गली हर रस्ता
समोसा, कचौड़ी
दूध, जलेबी खस्ता
रोशन इन्ही से
हर गली हर रस्ता
भुजिया, पापड़, रसगुल्ले
बातों के हँसगुल्ले
गोंदपाक, गाजर,
दाल का सीरा
सागिड़ा घी रा
घेवर-फीणी
खुशबू भीनी-भीनी
चाय पट्टी की चाय
मज़ाल भूल जायें
दाल का सीरा
सागिड़ा घी रा
घेवर-फीणी
खुशबू भीनी-भीनी
चाय पट्टी की चाय
मज़ाल भूल जायें
ख़ालिस शहरी
स्वाद की लहरी
असली बीकानेरी
स्वाद की लहरी
असली बीकानेरी
पिछड़ा, अगड़ा
मेल-जोल तगड़ा
सर्वधर्मसद्भाव
बीकानेरी स्वभाव
रेत के धोरे
पवन हिलोरें
सावन के झूले,
किसी से ना भूलें
सम्मान बेहिसाब,
मेहमाननवाजी लाजवाब
लोग भोले भाले
धार्मिक आस्था वाले
धर्मनगरी , छोटी काशी
रबड़ी सी मिठास
लोग मृदुभाषी
रेत के धोरे
पवन हिलोरें
सावन के झूले,
किसी से ना भूलें
सम्मान बेहिसाब,
मेहमाननवाजी लाजवाब
लोग भोले भाले
धार्मिक आस्था वाले
धर्मनगरी , छोटी काशी
रबड़ी सी मिठास
लोग मृदुभाषी
शहर बीकाणा
ख़ुशियों का ख़जाना
धन्य - धन्य है
भाग्य हमारा
बार - बार हो
यहीं जन्म दुबारा।
- सौरभ गोस्वामी
अन्य कविताएँ :
धन्य - धन्य है
भाग्य हमारा
बार - बार हो
यहीं जन्म दुबारा।
- सौरभ गोस्वामी
अन्य कविताएँ :
Post a Comment