तू श्वेत वर्णी कमल पे विराजे Tu Shwet Varni Kamal Pe Viraje
तू श्वेत वर्णी कमल पे विराजे
ब्रह्मजाया, ब्रह्मविष्णुशिवात्मिका
ना ना भेद, अतुलित रूप अनेका,
जगत आत्मा बसी, सर्वात्मिका
तुम ही पिता, तुम ही हो माता
चतुर्भुजा, श्वेतवर्णी, बुद्धिप्रदाता
पद्मनिलया, पद्माक्षी, पद्मवक्त्रगा
सौम्या, सौदामनी, माँ शारदा
वीणापाणि, पुस्त कध्रते, वरप्रदा
विशालाक्षी, सुनासा, विद्युन्माला
नीलभुजा, नीलजङ्घा, ज्ञानविशाला
विद्द्याधरसुपूजिता, श्वेतासना
रमा, परा, वाग्देवी, हंसासना
चंद्रिका, चंद्रवदना, चंद्रलेखाविभूषिता
चित्रमाल्यविभूषिता, सर्वदेवस्तुतिता
ज्ञान तुम, विज्ञान तुम,
ब्रह्मा का अभिमान तुम
तुम ही सर्वत्र ,सार्वभौम
तुम समग्र, तुम ही सर्वज्ञा
तुम ही हो वर्तमान,भूत
तुम भविष्य, माँ त्रिकालज्ञा
जो कोई तुमको ध्याये,
ना ना भेद, अतुलित रूप अनेका,
जगत आत्मा बसी, सर्वात्मिका
तुम ही पिता, तुम ही हो माता
चतुर्भुजा, श्वेतवर्णी, बुद्धिप्रदाता
पद्मनिलया, पद्माक्षी, पद्मवक्त्रगा
सौम्या, सौदामनी, माँ शारदा
वीणापाणि, पुस्त कध्रते, वरप्रदा
विशालाक्षी, सुनासा, विद्युन्माला
नीलभुजा, नीलजङ्घा, ज्ञानविशाला
विद्द्याधरसुपूजिता, श्वेतासना
रमा, परा, वाग्देवी, हंसासना
चंद्रिका, चंद्रवदना, चंद्रलेखाविभूषिता
चित्रमाल्यविभूषिता, सर्वदेवस्तुतिता
ज्ञान तुम, विज्ञान तुम,
ब्रह्मा का अभिमान तुम
तुम ही सर्वत्र ,सार्वभौम
तुम समग्र, तुम ही सर्वज्ञा
तुम ही हो वर्तमान,भूत
तुम भविष्य, माँ त्रिकालज्ञा
जो कोई तुमको ध्याये,
फल पाए, कई गुना
सत्व, रज, तम देवी त्रिगुणा
दिव्याङ्गा, दिव्यालङ्कारभूषिता
सुवासिनी, सुरासुर नमस्कृता
रक्ष रक्ष है देवी तेरा जयकारा
महाभागा, महोत्साहा, महाकारा
कर उद्धार, करे तेरी पूजा
तुमरे बिन कौन हमरा दूजा
सुरसा, महाबला, शिवानुजा
हम सब उतारें तेरी आरती
महाभद्रा, वारिजासना, माँ भारती
सत्व, रज, तम देवी त्रिगुणा
दिव्याङ्गा, दिव्यालङ्कारभूषिता
सुवासिनी, सुरासुर नमस्कृता
रक्ष रक्ष है देवी तेरा जयकारा
महाभागा, महोत्साहा, महाकारा
कर उद्धार, करे तेरी पूजा
तुमरे बिन कौन हमरा दूजा
सुरसा, महाबला, शिवानुजा
हम सब उतारें तेरी आरती
महाभद्रा, वारिजासना, माँ भारती
हे देवी! तेरी शरण जो मिल जाए
चौराहे पर जो भी है फसा
उसकी राह खुल जाए
कुआ खुद चल के आये
प्यासे को पानी मिले
भटका भी मंजिल पा जाए
मन में ज्ञान दीप प्रज्ज्वलित करके
मिटा दो अज्ञानता का अंधेरा
ज्ञान चक्षु खुल जाए, जल्द हो सवेरा
है माता वन्द्या, कर दो अब दया
चौराहे पर जो भी है फसा
उसकी राह खुल जाए
कुआ खुद चल के आये
प्यासे को पानी मिले
भटका भी मंजिल पा जाए
मन में ज्ञान दीप प्रज्ज्वलित करके
मिटा दो अज्ञानता का अंधेरा
ज्ञान चक्षु खुल जाए, जल्द हो सवेरा
है माता वन्द्या, कर दो अब दया
शरणागत, तेरे द्वार हैं अब
चरण-शरण ले लो महाश्रया
रख दो सर पर हाथ ब्राह्मी
पार लगे अब हर विपदा
कामरूपा, श्रीप्रदा, शुभदा
सर्वशक्ति स्रोत तुम, रक्तमध्या
नाम ले जो ब्रह्म और त्रिकालसंध्या
सब संभव हो जाता, नवनिधि पाता
महाविद्या, ज्ञानदेवी, सरस्वती माता
चरण-शरण ले लो महाश्रया
रख दो सर पर हाथ ब्राह्मी
पार लगे अब हर विपदा
कामरूपा, श्रीप्रदा, शुभदा
सर्वशक्ति स्रोत तुम, रक्तमध्या
नाम ले जो ब्रह्म और त्रिकालसंध्या
सब संभव हो जाता, नवनिधि पाता
महाविद्या, ज्ञानदेवी, सरस्वती माता
कान्ता, मनोहरी रूपसौभाग्यदायिनी
महापाशा, महापातकनाशिनी, शत्रुभयप्रदायनी
-सौरभ गोस्वामी
शब्दार्थ (Meaning of Words) :
- ब्रह्मजाया - ब्रह्मा की पत्नी ( Wife of Brahma )
- ब्रह्मविष्णुशिवात्मिका- देवी जो ब्रह्मा, विष्णु और शिव की आत्मा हैं (The Goddess Who is the Soul of Brahma, Visnu and Shiva)
- सर्वात्मिका- देवी जो सभी की आत्मा हैं। (The Goddess Who is the Soul of Everyone)
- चतुर्भुजा- जिनके चार भुजाएं है। ( The One With Four Hands)
- श्वेतवर्णी- जिनका रंग सफ़ेद है। (Whose color is white.)
- बुद्धिप्रदाता- बुद्धि प्रदान करने वाली। (The giver of wisdom)
- पद्मनिलया- वह देवी जिसका घर कमल में है। (The Goddess Whose Home is in a Lotus)
- पद्माक्षी- देवी जिनकी आँखें कमल के समान हैं। (The Goddess Whose Eyes are Like Lotus)
- पद्मवक्त्रगा- देवी जिनका मुख कमल के समान है। (The Goddess Whose Face is Like Lotus)
- सौम्या- देवी जो सौम्य है। (The Goddess who is gentle.)
- सौदामनी- देवी जिनकी चमक बिजली की तरह है। (The Goddess Whose Resplendence is Like Lighteningm)
- शारदा- शिक्षा की देवी। (The Goddess of Education.)
- वीणापाणि- देवी, जिनके हाथों में वीणा है। ( Devi, who has Veena in her hands.)
- पुस्त कध्रते- देवी जिनके हाथ में पुस्तक है। (The Goddess Who is Holding a Book)
- वरप्रदा- वरदान देने वाली देवी। (The Goddess Who Bestows Boons)
- विशालाक्षी- देवी जिनकी आखें विशाल है। (The Goddess Whose Eyes are Large)
- सुनासा- देवी जिनकी नाक अति सुन्दर है। (The Goddess Who has Beautiful Nose)
- विद्युन्माला- देवी जो एक चमकदार माला पहनती हैं। (The Goddess Who Wears a Shining Garland)
- नीलभुजा- देवी जिसकी भुजा, नीली है। (The Goddess Whose Arms are of Blue Colour)
- नीलजङ्घा- देवी जिसकी जंघा, नीली है। (The Goddess Who has Blue Thighs)
- ज्ञानविशाला- देवी, जिनका ज्ञान अति विशाल है। (The Goddess, whose knowledge is vast.)
- विद्द्याधरसुपूजिता- देवी जो ज्ञानियों और गुणी जनो द्वारा पूजी जाती है। (The Goddess Who is Well Worshipped by Knowledge-Holders)
- श्वेतासना- देवी जो श्वेत आसन में बैठी है। (The Goddess Whose Seat is White in Colour)
- रमा- देवी जो मोहक है। (The Goddess Who is Enticing)
- परा- देवी जो सब कुछ से परे है। (The Goddess Who is Beyond Everything)
- वाग्देवी- वाणी की देवी The Goddess of speech
- हंसासना- देवी जो हंस पर विराजमान है। (The Goddess who sits on swan)
- चंद्रिका- देवी जो चांदनी की तरह चमकदार है। (The Goddess Who is as Bright as Moonlight)
- चंद्रवदना- देवी जिनका चेहरा चंद्रमा के समान सुंदर है। (The Goddess Whose Face is as Beautiful as Moon)
- चंद्रलेखाविभूषिता- वह देवी जो चंद्रमा के अंक से सुशोभित है। (The Goddess Who is Adorned by a Digit of the Moon)
- चित्रमाल्यविभूषिता- रंग-बिरंगे फूलों से सुशोभित देवी। (The Goddess Who is Adorned With Variegated Flowers)
- सर्वदेवस्तुतिता- देवी, जिनकी सभी देवता स्तुति करते हैं। (The Goddess, whom all the gods praise.)
- त्रिकालज्ञा- देवी, जो भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में सब कुछ जानती हों। (The Goddess Who Knows Everything About the Past, the Present and the Future.)
- त्रिगुणा- देवी जो 3 गुण-तमस, रजस और सत्त्व का अवतार है। (The Goddess Who is the Personification of the 3 Gunas-Tamas, Rajas and Sattva)
- दिव्याङ्गा- देवी जिनके अंग दिव्य हैं। (The Goddess Whose Limbs are Divine)
- दिव्यालङ्कारभूषिता- देवी जो दिव्य आभूषणों से सुशोभित हैं। (The Goddess Who is Adorned By Divine Ornaments)
- सुवासिनी- देवी जो अपने निवास (संपूर्ण ब्रह्मांड) को शुभता से भर देती हैं। (The Goddess Who Fills her Abode (the Whole Cosmos) with Auspiciousness.)
- सुरासुर नमस्कृता-जिन्हे देवता और दैत्य दोनों प्रणाम करते हैं। (Both Gods and Demons Bow to Her)
- महाभागा- देवी जिनकी किस्मत बड़ी है। (The Goddess Whose Luck is Great)
- महोत्साहा- वह देवी जिसकी शक्ति सर्वोच्च है। (The Goddess Whose Strength is Supreme)
- महाकारा- देवी जिसका रूप सर्वोच्च है। The Goddess Whose Form is Supreme
- सुरसा- देवी जो आकर्षक है। (The Goddess Who is Charming)
- शिवानुजा- देवी जो शिव की छोटी बहन हैं। (The Goddess Who is the Younger Sibling of Shiva)
- महाभद्रा- देवी जो अत्यंत शुभ है। (The Goddess Who is Supremely Auspicious)
- वारिजासना- श्वेत कमल पर विराजमान देवी। (The Goddess Who is Seated on a White Lotus)
- भारती- वाणी की देवी। (The Goddess of Speech)
- वन्द्या- वह देवी जो पूजा के योग्य है। (The Goddess Who is Worthy of Worship)
- देवी- देवी। The Goddess
- महाश्रया- देवी जो, सर्वोच्च शरण है। (The Goddess Who is the Supreme Refuge)
- ब्राह्मी- ब्रह्मा की शक्ति। (The Power of Brahma)
- कामरूपा- इच्छा के अनुसार विभिन्न रूपों को धारण करने वाली देवी। (The Goddess Who Takes Various Forms as Desired)
- श्रीप्रदा- धन देने वाली देवी (The Goddess Who Bestows Wealth)
- शुभदा- शुभता देने वाली देवी। (The Goddess Who Bestows Auspicion)
- रक्तमध्या- The Goddess Who is the Source of all Shakti
- महाविद्या- देवी जिसके पास महान ज्ञान है। (The Goddess Who has Great Knowledge)
- कान्ता- देवी, जो सुन्दर है। (The Goddess Who is Beautiful)
- मनोहरी- मन को हरने वाली।
- ज्ञानदेवी- ज्ञान की देवी। (The Goddess of Knowledge)
- सरस्वती- ज्ञान की देवी। (The Goddess of Knowledge)
- रूपसौभाग्यदायिनी- देवी जो सौंदर्य और सौभाग्य की दाता हैं। (The Goddess Who is the Giver of Beauty and Good Fortune)
- महापाशा- वह देवी जिसका फंदा प्रतिष्ठित है। (The Goddess Whose Noose is Eminent)
- महापातकनाशिनी- पतित-प्राणियों का नाश करने वाली देवी। (The Goddess Who is the Destroyer of Fallen-Beings)
- शत्रुभयप्रदायनी- शत्रुओं को भय प्रदान करने वाली (Intimidating to Enemies)
Post a Comment