हाँ मै भी हूँ एक कोरोना फाइटर(एक जिम्मेदार आम नागरिक) Haan Main Bhi Hoon Corona Fighter( Ek Jimmedar Aam Nagrik)
नमस्कार दोस्तों, मै हूँ आपका अपना सौरभ गोस्वामी
l आज मै आप लोगो के लिए फिर से मेरी एक और कविता लाया हूँ, जिसका शीर्षक है हाँ
मै भी हूँ कोरोना फाइटर (एक जिम्मेदार आम नागरिक ) l यह कविता हर एक उस आम
भारत के नागरिक के लिए है, उनको समर्पित है, जिसने लॉक डाउन के दौरान घर में ही
रूक कर, रह कर अपने कर्तव्यों का देश के प्रति निर्वहन किया है l इसलिए भारत देश
का हर एक इन्सान जिसने अपने कर्तव्यों का पालन इस महामारी कोविद-१९ से लड़ने के लिए
किया है वो हर एक इन्सान कोरोना फाइटर है कोरोना वरिऔर्स है lइसलिए आप भी मेरी तरह
जोर से बोलकर कह सकते है की हाँ मै भी हूँ एक कोरोना फाइटर l यदि मेरी कविता आपको पसंद
आये तो कृपया लाइक, कमेंट व शेयर जरुर –जरुर करे l सधन्यवाद
हाँ मै भी हूँ एक कोरोना फाइटर (एक जिम्मेदार आम नागरिक)
हाँ मै भी हूँ
एक कोरोना फाइटर
क्योंकि मै हूँ
एक जिम्मेदार नागरिक
लॉक डाउन को फॉलो किया
न घर से बाहर गया
न किसी को जाने दिया
राशन की होम डिलेवरी ली
दूध भी घर बैठे ही लिया
वर्क फ्रॉम होम भी किया
ऑफिस का, घर का
काम भी कर के दिया
लॉक डाउन, रोजी-रोटी के
नुकसान को झेला
हँसते-हँसते सरकारी
गाइड लाइन मानी
हमेशा शांत ही रहे
कभी न किया
झमेला
हालाँकि कुछ लोग तो
इसमें भी विवाद है,
करोडो में से कुछ
मुट्ठी भर अपवाद है
लॉक डाउन के लोगो को
फायदे भी गिनाए
सोशल लाइफ के
तौर पर लिए भी
घर वालो को
शिकायत रहती
पास नहीं बैठते
अब उनके भी
दिन अच्छे आये
बच्चों के साथ लूडो खेला
ट्रैनिंग भी दी जूडो
की
दस साल से छोटे
बच्चों का ध्यान भी रखा
खूब सेवा-सुश्रूषा की
बुजुर्गों, बूढ़ों की
काम से ऑफिस भी गए
पुलिस के डंडे भी खाए
फिर भी ये संतोष किया
चलो पुलिस ने डंडे
सेनिटाईज़ कर के भांजे थे
स्वास्थ-विभाग सलाह पर
मुँह मास्क चस्पा किया
हाथ बार-बार साबुन
सेनिटाईज़ कर मांजे थे
थाली, दीपक भी
खूब बजाए, जलाये
घर में रह कर ही
अपना कर्त्तव्य निभाया
खुद भी सजग रहे
औरो को भी किया
लोग लगा रहे अब
नफा-नुकसान है
ये सब तो
रिकवर हो जायेगा
पहले बचानी जान है
सरकार रख रही
सबका ध्यान है
प्रथम सर्वोपरि काम
जान है तो जहाँन है
इसी लिए तो
ये भारत और
भारत में रहने वाले
सभी महान है
अपने देश और
देश वासियों को
दिल से सलाम
चरण वंदन, प्रणाम है
हाँ हम सब है
हाँ हम सब है
कोरोना फाइटर
घर में रह कर
घर में रह कर
किसी न किसी रूप में
बचाई सबकी जान है।
- सौरभ गोस्वामी
Post a Comment