हाँ हम भी हैं कोरोना फाइटर - सफाई कर्मी और राइटर Haan Ham Bhi Hai Corona Fighter- Safaikarmi Aur Writer



हाँ हम भी हैं कोरोना फाइटर - सफाई कर्मी और राइटर





हाँ हम भी हैं कोरोना फाइटर 
( सफाई कर्मी और राइटर  )



हाँ मैं भी हूँ एक 
कोरोना फाइटर है 
पेशे से हूँ 
एक सफाई कर्मी  
हमारे लिए क्या सर्दी
क्या बारिस और क्या 
है भयंकर गर्मी 
नगर को साफ रखना 
मेरा धर्म है और 
ये मेरा कर्म भी 
दायित्व भी है और 
कर्त्तव्य भी 
हमारा रोल भी 
बहुत है ख़ास 
जन मानस की जुडी 
है हमसे आस 
मैं हूँ एक कर्मवीर सैनिक 
कार्य करते लगन से
हुए बिना पेनिक 
घर-घर जाकर 
दवाई छिड़काव करते 
सरकारी गाईड लाइन 
पूर्णतः स्वीकार्य करते 
झाड़ू मेरा मुख्य शस्त्र है, 
कोरोना के खिलाफ 
ये सफल अस्त्र है  
कहती रिसर्च जँहा 
स्वच्छता शत-प्रतिशत है 
वँहा-वँहा कोरोना 
नतमस्तक है।




पेशे से हूँ एक राइटर 
हाँ मैं  भी हूँ 
एक कोरोना फाइटर 
समाज को देखता हूँ, 
आईना भी दिखाता हूँ 
कुछ पढता भी हूँ 
कुछ लिखता हूँ 
अपनी अभिव्यक्ति को 
करता व्यक्त 
सही को सही कहता
गलत को गलत 
ये मेरी जिम्मेदारी भी है
सच बोलने की 
लत भी है
भावनाओ को करता 
कलम से राईट 
शब्दों के तीर से 
करता कोरोना फाइट 
क्योंकि मै हूँ 
एक जिम्मेदार राइटर 
हाँ मैं भी हूँ 
एक कोरोना फाइटर 

                  - सौरभ गोस्वामी

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.