लॉकडाउन चल रहा है या मास्टरशेफ Lockdown Chal Raha Hai Ya Masterchef
लॉकडाउन चल रहा है या मास्टरशेफ
लॉकडाउन चल रहा है या मास्टरशेफ
कोई बना रहा है गोलगप्पे
कोई बना रहा है केक
लॉक डाउन में भेड़ चाल की
कैसी अंधी दौड़ है
महिलाओं की आपस में
हो रही होड़ है
कोई सजा रहा है
फेसबुक के लिए थाली
कोई किलो भाजी को
बना रहा पाव भाजी
कुछ गुलाब जामुन, रसगुल्लों का
दावा कर रही है
दूध को रढा कर रबड़ी,
रबड़ी को मावा कर रही है
गर किसी से बिगड़ जाये रेसेपी
सेंड करने के लिए गूगल-फोटो
तैयार, वैसे भी
कुछ मुफ्त का भी कर रहे
सोशल मीडिया प्रचार है
चाहे घर में खा रहे
मेगी, रोटी - आचार है
सारी पत्नियों का गुस्सा
अब कढ़ाई पर ही खौल गया है
किचन स्टार बनने का सपना
सर चढ़ बोल रहा है
अब घर में पति से
किच किच न होती
क्योंकि श्रीमती जी, सारा दिन
किच-न में होती
थोड़ी सी बड़ाई में मिल जाती
डिश, डिश भरके
चाहे बिस्तर से पतिदेव
तनिक भी न सरके
चलो इसी बहाने घर में
कुछ देर शांति है
ये लॉक डाउन दौर की
सोशल क्रांति है
कुछ लोगो का एक्सपीरियंस
इस से उलट है
कहते अब सारा दिन
उनका बीतता झगड़े में
अपने तो सब मजा है दोस्तों,
क्यों पड़े इस रगड़े में
पत्नी गर अच्छी कुक है
तो पकवानों की थाली है
नहीं है तो हर वक्त खाली है
झगड़ा है, मुँह में गाली है
मै नहीं कहता महिलाये
होती झगड़ालू है,
चाहे रोज खिलाती आलू है
जमाना इनका आत्मबल
देख कर दंग है,
ये कविता तो मात्र एक व्यंग है
चलो लॉक डाउन की बदौलत
कुछ अच्छा ही हो रहा है
महिलाओं का मास्टरशेफ
बनने का सपना सच्चा हो रहा
हैl
-
सौरभ गोस्वामी
Superb
जवाब देंहटाएंGajab, Shandar
जवाब देंहटाएं👍👍🎉
जवाब देंहटाएंNicely written
जवाब देंहटाएं